IPL 2020: MI Bowler Trent Boult hit the middle stump and broke it into two pieces | Oneindia Sports

2020-09-13 215

Mumbai Indians' new recruit Trent Boult is all charged up for this year's IPL and is putting in extra efforts during their training sessions. In a video shared by Mumbai Indians on their official Twitter handle, Boult can be seen running in at full steam to bowl a delivery with head coach Mahela Jayawardene supervising the whole session. Boult put in some extra effort and bowled a delivery that hit the middle stump and broke it into two pieces.

मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर बोल्ट की गेंदबाजी की एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें तेज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से स्टंप को तोड़ देता था. गेंदबाजी प्रैक्टिस के दौरान बोल्ट अपनी तेज गति वाली गेंद से स्टंप के दो टुकड़े कर देते हैं. मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करके लिखा है, 'क्लिन बोल्ट, ट्रेट आ गया है, ट्रेंट बोल्ट की तेजी देखकर यकीन हो जाएगा कि इस बार विरोधी बल्लेबाजों को सिर्फ बुमराह से ही नहीं बल्कि बोल्ट जैसे बड़े गेंदबाज से भी निपटना होगा ।

#IPL2020 #MIBowler #TrentBoult